बलिया, सितम्बर 14 -- बलिया, संवाददाता। विपणन विभाग की ओर से 'श्रीअन्न में शामिल मक्का और बाजरा के खरीदारी की तैयारी शुरू कर दी गई है। डिप्टी एआरएमओ उबैदुल्लाह ने बताया कि जिलाधिकारी से वार्ता के बाद जिले के रेवती और बैरिया सरकारी क्रय केंद्र पर मक्का की खरीदारी करने का निर्णय लिया गया है। वहीं हनुमानगंज, चितबड़ागांव, दुबहड़ और रसड़ा कुल चार केंद्रों पर बाजरा की खरीदारी की जायेगी। डिप्टी एआरएमओ ने बताया कि 'श्रीअन्न की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने एक अक्तूबर से खरीद करने का निर्देश विभाग को दिया है। हालांकि जनपद में खरीद का लक्ष्य अभी निर्धारित नहीं हुआ है। साथ ही पिछले वर्ष से मक्का के समर्थन मूल्य में 175 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाया गया है यानि 2400 रुपये प्रति कुंतल खरीद होगी। इसी तरह बाजरे के समर्थन मूल्य 125 रुपये बढ़ाकर 2625 रुपये प...