प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। डायट में शुक्रवार को शोध एवं नवाचार प्रकोष्ठ की बैठक हुई। विचार-विमर्श के दौरान शिक्षक शिक्षा में नवाचारों की भूमिका, शोध उपकरणों के निर्माण की प्रक्रिया, उनकी विश्वसनीयता एवं वैधता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई। सीएमपी डग्री कॉलेज के डॉ. दिलीप सिंह और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ. विवेक सिंह ने कहा कि शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी और परिणामोन्मुखी बनाने के लिए शोध आधारित दृष्टिकोण अपनाना आज की समय की आवश्यकता है। प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने प्रतिभागियों का आभार जताया। बैठक में मुक्त विवि के प्रो. प्रशांत कुमार स्टालिन, रामधनी सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...