दरभंगा, मई 10 -- दरभंगा। मैथिली फिल्म 'शुभे हो शुभे का ऑडिशन शुक्रवार को शहर के शास्त्री चौक स्थित एक होटल में किया गया। इस फिल्म की प्रोड्यूसर प्रिया मल्लिक व निर्देशक अपूर्वा बजाज हैं। उद्घाटनकर्ता के रूप में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी थे। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला भी थे। श्री सहनी ने कहा कि इस फिल्म के लिए सरकारी सहयोग की जरूरत होगी तो उसके लिए मैं सरकार से बात करूंगा। डॉ. शुक्ला ने मैथिली फिल्म सिटी के निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जतायी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...