बगहा, फरवरी 4 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। प्रखंड के बनवरिया शिवमन्दिर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल प्रशासन की तरफ से सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह बातें एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को बनवरिया शिव मंदिर में बसंतोत्सव में कही। उन्होंने कहा कि बनवरिया का शिव मंदिर प्राचीन है । इसके दोनों तरफ स्थित दो बड़े तालाब इसको और मनोरम बना रहे हैं। महाशिवरात्रि के समय यहां बड़ा मेला का आयोजन होता है। इसमें दूर दूर से लोग आते हैं। यहां के जनप्रतिनिधी भी इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग करते रहे हैं। एसडीएम श्री गुप्त ने बताया कि शीघ्र ही प्रशासन की तरफ से इस शिव मंदिर के महत्व को दर्शाते हुए एक रिपोर्ट सरकार को भेज कर इसे पर्यटन केंद्र के तौर पर डेवलप करने की सिफारिश की जाएगी। मौके पर बीडी...