गंगापार, फरवरी 16 -- विकास खंड फूलपुर के मिश्रापुर स्थित हंस वाहिनी देवकली सालिक राम कान्वेंट स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। रंगारंग प्रस्तुतियों के जरिए बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। देशभक्ति व प्रेरक गीतों पर नृत्य नें उपस्थित लोगों लोगों का मन झंकृत कर दिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में कक्षा दो की छात्रा प्रियांशी ने कोका कोला तु... म्यूजिक पर तो पूर्णिमा ने मेरा दिल ये पुकारे आजा... पर नृत्य प्रस्तुत किया तो मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया। वहीं ईशिता, वैष्णवी चौरसिया व कृति यादव ने 'शिक्षा की अलख जगावा सखी, आपन देशवा विकसित बनावा ... के होली इत्यादि गीत- संगीत की अनेकानेक प्रस्तुतियों के जरिए लोगों का मन मुदित कर दिया। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि सपा नेता व जिला पंचायत सदस्य दीनानाथ यादव ने सरस्वती की ...