नई दिल्ली, जून 29 -- शाहरुख खान और आमिर खान इंडस्ट्री के दो सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं। शाहरुख खान और आमिर खान, दोनों को ही इंडस्ट्री और दुनियाभर में खूब सम्मान मिलता है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब आमिर खान और शाहरुख खान दोनों ने एक दूसरे को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर छिछोरा बताया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने शाहरुख खान को छिछोरा बुलाने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि एक दौरा था जब हम दोनों ही एक दूसरे को चीजें कह रहे थे।जब आमिर ने कहा था शाहरुख छिछोरापन करते हैं आमिर खान की थ्री इडियट्स और शाहरुरख खान की माई नेम इज खान दो महीने के गैप पर रिलीज हुई थी। आमिर खान की थ्री इडियट्स शाहरुख की फिल्म से दो महीने पहले रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान देशभर में लोगों से हुलिया बदलकर मिल रहे थे। शाहरुख खान से जब आमिर की...