लखनऊ, अप्रैल 30 -- पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में निकली कैंडल यात्रा, फूंका पाकिस्तान का पुतला पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में निकली कैंडल पदयात्रा लखनऊ, संवाददाता। 'शहीदों को नमन, पाकिस्तान व आतंकवाद का होगा दमन... जैसे नारे लगाते हुए लोगों ने बुधवार को कैंडल पदयात्रा निकाल कर पहलगाम आतंकी घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं हजरतगंज चौराहे पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंक कर अपना रोष प्रकट किया। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में कैंडल पदयात्रा परिवर्तन चौक स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा से शुरू हुई। वहीं हजरतगंज चौराहा पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंच कर लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि पाकिस्तान लग...