हापुड़, फरवरी 25 -- शबे बरआत गढ़ समेत समूचे जनपद में बड़ी अकीदत के साथ मनाई गई। जिसके उपलक्ष्य में महिला और बच्चों समेत लोगों ने मस्जिदों से लेकर अपने घरों में रातभर इबादत करते हुए विश्व शांति और देश में खुशहाली की दुआ कीं। शबे बरआत का त्योहार रविवार की रात में हापुड़, गढ़, पिलखुवा, धौलाना समेत समूचे जनपद में बड़े हर्षोल्लास के साथ परंपरागत ढंग और पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में महिला बच्चों समेत लोगों ने रातभर मस्जिदों से लेकर घरों में इबादत करते हुए विश्व शांति, देश में खुशहाली, कारोबार में तरक्की, बीमारी और कुदरती अजाब से निजात के लिए विशेष दुआ की गईं। कुछ लोगों ने मस्जिदों में नमाज अता करने के बाद कब्रिस्तानों में जाकर अपने मरहूम बुजुर्गों समेत मजहबे इस्लाम के शहीदों की मगफिरत को दुआ करते हुए फातहा पढ़ी। शबे बरआत को लेकर ...