भागलपुर, नवम्बर 4 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर घर-घर अलख जगाया जा रहा है, जिससे लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव, सन्हौला, शाहकुंड, पीरपैंती, रंगरा चौक, सबौर, जगदीशपुर, सुल्तानगंज सहित जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली, रंगोली, मेहंदी, कैंडिल मार्च और संगोष्ठी के माध्यम से मतदान का संदेश दिया। जागरूकता रैली के दौरान 'वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है' और '11 नवंबर को पहले मतदान फिर जलपान' जैसे नारों से पूरा गांव गूंज उठा है। इसके अलावा जीविका दीदियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर और उन्हें मतदान की तिथि, मतदान केंद्र और वहां ...