हल्द्वानी, जुलाई 8 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक के भौरसा में शिक्षक अभिभावक संघ और विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर राजकीय इंटर कॉलेज भौरसा को क्लस्टर विद्यालय के नाम पर बंद करने का विरोध किया। संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि लंबे समय के बाद 2017 में इंटर कॉलेज बनाया गया। जिसमें दूरदराज के गांवों के छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं। अगर विद्यालय को कही और मर्ज किया गया तो छात्र-छात्राओं को 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। कई तोक सड़क से नहीं जुड़े हैं, जिसके चलते छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। विद्यालय के बंद होने पर ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...