मधुबनी, सितम्बर 10 -- बेनीपट्टी। ढंगा गांव का कुट्टी स्थान ऐतिहासिक स्थल है। कुट्टी से कुछ ही मीटर की दूरी पर बन रहा भारतमाला का फोरलेन सड़क इसकी भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया है। ऐसे पवित्र एवं ऐतिहासिक स्थल में रहे तालाब में घाट का निर्माण कराना एवं पीसीसी सड़क का निर्माण अति महत्व रखता है। पंचायत के वार्ड 7 में 14 लाख से बने दो योजना घाट एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने कही। अरेर मंडल के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र उर्फ संजू सहित ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक रहते हुए बेनीपट्टी में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। अनुमंडल अस्पताल, सिविल कोर्ट, उपकारा भवन, एएनएम स्कूल, सभी पंचायतों में अपग्रेड उच्च विद्यालय, आईटीआई कॉलेज का निर्माण,दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े पुल का नि...