समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर का विकास तेजी से किया गया है। आप लोग मुझ पर पुन: विश्वास जताते हुए दूसरी बार विधायक बनाये हैं, इसके लिए हम आप लोगों का आभार प्रकट करते हैं। उक्त बातें आरजेएसटी हाई स्कूल पतसिया द्वारा आयोजित अभिनन्दन सह सम्मान समारोह में विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही। उन्होंने शिक्षकों एवं ग्रामीणों द्वारा डिग्री कॉलेज की ओर ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर कहा कि विभागीय प्रक्रिया को अपनाई जाएगी जिसमें इस कार्य के लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा। अभिनन्दन सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता भूमिदाता पुत्र सह पैक्स अध्यक्ष राणा संजीव सिंह व संचालन एचएम अखिलेश कुमार बर्णी ने किया। स्वागत भाषण जदयू नेता राणा विष्णु सिंह ने दिया। जबकि विद्यालय के छात्रा तृप्ति राणा व रिया कुमारी ने स्वागत गान किया। विधायक राजेश कुमार सिं...