नोएडा, दिसम्बर 31 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने सभी कार्य गुणवत्ता पूर्व तरीके से पूरा करने के आदेश दिए। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के उच्च मानकों के साथ पूरे किए जाए। साथ ही अधिकारियों को जनता से सीधे संवाद स्थापित कर योजनाओं के बारे में जानकारी देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक गतिशीलता लाकर उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहु...