मधुबनी, अप्रैल 14 -- बाबूबरही। समाजसेवी तथा जयनगर गौशाला समिति के सचिव कल्पना सिंह कुशवाहा ने कहा है कि वह दलित, महादलित और पिछड़े वर्गों के साथ साथ समाज के सभी वंचित वर्गों को अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह रविवार को प्रखंड क्षेत्र के भूपट्टी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक परिसर में सर्वदलीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता तथा राजदेव सिंह के संचालन में चक्रवर्ती सम्राट अशोक सह बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में दोनों महापुरुषों की वीर गाथाओं का याद करते हुए उनके बताए राह पर चलने और उनके विचारों को आत्मसात करने का अपील किया। साथ ही भीमराव अंबेडकर तथा सम्राट अशोक के बताएं रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि सभी को शिक्षा लेना जरूरी है...