नोएडा, नवम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस कॉलेज में आयोजित एसआईआर पर आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि एसआईआर लोकतंत्र का स्वच्छता अभियान है। यह उन घुसपैठियों को बाहर करेगा जो अवैध रूप से देश में देश में रह रहे हैं। कॉलेज में श्री राधेश्याम चैरिटबल फांउडेशन के संयोजन में आयोजित विचार गोष्ठी में कलराज मिश्र ने कहा कि एसआईआर को बिहार में प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था और अब इसे देश भर में लागू किया जा रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी का योगदान होना चाहिए। मतदाता सूची में सही नाम शामिल कराने और भारतीय होने के नाते यह प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी भी है। आईटीएस के चेयरमैन डॉ. आरीप चड्ढा ने कहा कि एसआईआर में जनता का सहयोग जरूरी है।...