रुद्रपुर, जून 11 -- व्यापारियों ने वार्षिक लाइसेंस शुल्क वसूली का विरोध करते हुए सरकारी गजट को समाप्त करने की मांग की है। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की सितारगंज इकाई ने पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह और ईओ प्रतिभा कोहली को ज्ञापन सौंपा। सीएम और जिलाधिकारी को भी पालिकाध्यक्ष के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें कहा कि सरकार ने नगरपालिका के माध्यम से व्यवसाय करने वाले विभिन्न व्यवसाइयों पर वार्षिक लाइसेंस शुल्क का गजट नोटिफिकेशन किया है। इसमें अंकित दरें बहुत अधिक हैं। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यह राशि काफी अधिक है। व्यापारी इसका एकजुट होकर विरोध करेंगे। व्यापारी नगरपालिका पहुंचे। वहां पालिकाध्यक्ष के समक्ष व्यापारियों की समस्या रखीं। व्यापारियों ...