चाईबासा, जनवरी 17 -- चाईबासा। शुक्रवार को यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष सुरेश सावैयां ने जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। जहां नोवामुंडी प्रखंड स्थित लिपुंगा ग्राम के मड़कमबुरु टोला निवासियों ने बिजली नहीं होने की बात कहीं, जिसपर उन्होंने जल्द ही बिजली विभाग के पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र कार्यवाही कर समस्या के समाधान करवाने की बात कही। इसके साथ विश्वास दिलाया कि उनका गांव भी बिजली से जगमग होगा। मौके पर संजय दिग्गी, कांडे चांपिया, दीपक चांपिया, अरुण दिग्गी, राजू गागराई, बंगरा चांपिया, सूरजमुनि चांपिया, चारिबा केराई, पेलोंग चांपिया, मथुरा चांपिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...