पूर्णिया, जून 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जवानों से लेकर अधिकारियों तक सभी ने निरोग रहने के लिए योग के टिप्स सीखे। पुलिस लाइन में एसपी स्वीटी सहरावत की अगुवाई में पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों ने योगाभ्यास किया। एसएसबी के क्षेत्रक मुख्यालय में एसएसबी के डीआईजी राजेश टिक्कू के साथ अधिकारी एवं कार्मिकों ने योग एवं प्रणायाम का अभ्यास किया। वहीं योग, ध्यान, मनन और चिंतन के माध्यम से बच्चों के मानसिक विकास के लिए सुधार गृह में न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज की अध्यक्षता में योग दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। -जीविका दीदियों ने किया योग : पूर्णिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीविका के विभिन्न स्तरों के सामुदायिक संस्थानों में योगाभ्यास किया गया। बड़हरा कोठी से लेकर पूर्णिया पूर्व प्रखंडों में...