अल्मोड़ा, अप्रैल 26 -- डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शनिवार को निर्देश जारी किए हैं। कहना है कि महत्वपूर्ण राष्ट्रीय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद के अवसर पर हाथ में लिए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को कार्यक्रम के बाद न फाड़ें। न ही ध्वज को जमीन पर फेकें। कहना है कि ध्वज को उसकी मर्यादा के अनुसार ही सुरक्षित निपटाएं। उन्होंने सभी एसडीएम व विभागध्यक्षों को शासन के आदेश का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...