दरभंगा, जनवरी 17 -- दरभंगा। मिथिला के विकास तथा यहां की ज्ञान परंपरा व संस्कृति को देश स्तर पर स्थापित करने में दरभंगा राज परिवार की अहम भूमिका रही है। आजादी की लड़ाई से लेकर आजादी के बाद भी इस राज परिवार ने जितने योगदान दिए उसे भुलाना संभव नहीं है । दरभंगा राज परिवार की आखिरी महारानी कामसुंदरी देवी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है। इसकी भरपाई नहीं हो सकती। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शुक्रवार को कुमार कपिलेश्वर सिंह सहित अन्य परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि महारानी के निधन से मिथिला क्षेत्र के एक युग का अंत हो गया। कहा कि महारानी न केवल राजसी परंपराओं की संरक्षक थीं, बल्कि मिथिला की संस्कृति और विदुषता की प्रतिमूर्ति भी थीं। इसलिए उनकी स्मृतियों को जीवंत र...