रांची, सितम्बर 26 -- रांची। रांची में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा शुक्रवार को 'रंगीलो रास डांडिया नाइट' का आयोजन हुआ। इसमें मंच परिवार के सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की ताल पर जमकर नृत्य किया। ढोल-नगाड़ों और आधुनिक संगीत की संगत ने माहौल को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच ने अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत बनाए रखने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...