अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश महासचिव पूर्व सूबेदार हरी सिंह नेगी ने कहा है कि सरकार को हवाई बातों के बजाए योजनाओं को धरातल पर लाना होगा, तभी उत्कृष्ट उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना साकार होगी। उन्होंने कहा कि खेती किसानी को बंदरों, सूअरों और लावारिस जानवरों ने चौपट कर दिया है। सुझाव दिया कि यदि जंगलों में जलाशय और फलदार और चारा प्रजाति के पेड़ पौधे लगा दिए जाएं तो वन्य जीवों का नुकसान कम होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...