बगहा, जनवरी 14 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। काजले वैभव नितिन ने मंगलवार को उपविकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद के पद पर औपचारिक रूप से अपना प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण के अवसर पर निदेशक, डीआरडीए अरुण प्रकाश द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद एवं ग्रामीण विकास अभिकरण के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डीडीसी काजले वैभव नितिन ने अधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों एवं पंचायत स्तरीय कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता होगी।ताकि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकें।...