मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में चल रहे दीक्षारंभ समारोह में मंगलवार को युवा दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि एलएनटी कॉलेज की प्राचार्य प्रो.(डॉ) ममता रानी ने कहा कि युवा किसी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनका उत्साह, ऊर्जा और नवाचार की क्षमता ही देश के विकास की गति तय करती है। उन्होंने छात्राओं को सकारात्मक सोच अपनाने, सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करने और प्रतिदिन कॉलेज आने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह, मुख्य अतिथि डॉ ममता रानी, डॉ लक्ष्मी रानी, प्रो. लोकमान्य रविन्द्र प्रताप, प्रो. मो. रईस, बर्सर ममता वर्मा, डॉ माला, डॉ रूपाली, डॉ निवेदिता, डॉ अमृता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...