सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में शुक्रवार को आईटीआई परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इसमें बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के गाइडलाइन पर आयोजित इस मेले का उद्घाटन डीएम रिची पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां रोजगार और स्वरोजगार की तलाश में पहुंचे थे। मेले में लगभग 1050 युवाओं ने भाग लिया। डीएम ने युवाओं से कहा कि नियोजन मेला केवल नौकरी का अवसर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने युवाओं से सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार शुरू करने की अपील की और कहा कि स्वरोजगार से न केवल स्वयं को, बल्कि दूसरों को भी रोजगार मिल सकता है। वहीं मौके पर श्रम अध...