अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दोधपुर स्थित अकबर गेस्ट हाउस पर एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष एसएम हैदर अली खान असद की अध्यक्षता में एक विशेष बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 'मज़हब और पैग़म्बर पर राजनीति न करने की अपील की गई। मुख्य संबोधन जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव मज़हर उल कमर ने किया। बैठक में उन लोगों पर गहरी चिंता जताई गई जो आई लव मोहम्मद" के नारे और पोस्टरों के सहारे मज़हब और पैग़म्बर ए इस्लाम को राजनीति का हथियार बना रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि यह कोशिशें आम मुसलमानों को गुमराह करने वाली हैं। मोहम्मद 'एस ए डब्लू' किसी एक तबके, सम्प्रदाय या कौम के नहीं बल्कि पूरे मानव समाज की आत्मा हैं। मज़हर ने कहा मोहम्मद 'एस ए डब्लू' ने हमेशा हक़, सच्चाई और इंसानियत की तालीम दी। उनके नाम पर नारे और पोस्टर लगाने के बजाय...