अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई गली-मोहल्लों में सिर के ऊपर झूलते बिजली के तार किसी 'मौत के जाल से कम नहीं। लोग रोज इनसे बचते-बचाते गुजरते हैं, मगर बिजली विभाग की नींद नहीं टूटती। मरम्मत और सुधार के नाम पर सिर्फ भरोसे दिए जा रहे हैं। इस लापरवाही ने हादसे का खतरा बढ़ा दिया है। हालात यह हैं कि कहीं भी एक चिंगारी या हल्की हवा बड़ा हादसा करा सकती है, मगर जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठा है। रेलवे रोड पर शुक्रवार तड़के ये हादसा हो चुका है। शहर की गलियों और मोहल्लों में बिजली के तारों की हालत किसी बम की टिक-टिक जैसी हो चुकी है। ये तार खंभों से लटकते हुए सीधे लोगों के सिरों के ऊपर से गुजरते हैं। कई जगह तो झूलते तार इतनी नीचे तक आ चुके हैं कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इनके नीचे से झुककर निकलते हैं। जरा सी लापरवाही और एक ...