नैनीताल, मई 11 -- भवाली। बीते शनिवार को कैंची धाम में पुलिस ने मॉक ड्रिल की थी। जिसमें आतंकियों को पकड़ने और मार गिराने का अभ्यास किया गया था। लेकिन सोशल मीडिया में कई लोगों ने इसपर अफवाह फैला दी। सच में आतंकी पकड़ने जाने का भ्रम फैलाया गया। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पाकिस्तान-भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, सीओ प्रमोद साह के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई। जिसमें एटीएस, क्यूआर टीम, फायर, एसडीआरएफ ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल में अभ्यास किया जाता है, कोई आतंकवादी नहीं पकड़े गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...