मेरठ, अक्टूबर 7 -- शाहपीर गेट निवासी अरशद का तोता, जिसका नाम किट्टू है गायब हो गया है। किट्टू के गायब होने से अरशद का परिवार परेशान है। अब परिवार ने परेशान होकर खोजने वाले को 5000 रुपये का इनाम देने और सम्मान देने की घोषणा की है। मोहल्ले में इसका बैनर लगा दिया है। अरशद का कहना है कि करीब तीन साल पूर्व उनके परिवार ने तोते को पाला था। तब वह बिल्कुल नन्हा सा था। अचानक आंगन में कहीं से गिर गया था। उसके बाद से वह परिवार का सदस्य बन गया। परिवार के सभी सदस्य साथ रहते थे। खाते-पीते थे। गत 27 सितंबर को तोता किट्टू खेलते-खेलते अचानक उड़ गया। तब से वह गायब हो गया है। जब से किट्टू गायब हुआ है तो परिवार के लोग गमजदा हैं। न तो खाना ठीक से खा रहे हैं और न ही पानी पी रहे हैं। घर में तोते को पारिवारिक सदस्य की ही तरह रखा जाता था। अब परिवार ने तोते के बारे...