बगहा, फरवरी 25 -- बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट का निपटारा उचित तरीके से होनी चाहिए। इसके लिए आपलोग जिम्मेवार अधिकारी की जवाबदेही सुनिश्चित करें,जिससे अस्पताल में इलाजरत मरीजों में किसी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं हो। उक्त बातें जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कही। वे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। डीएम ने सिविल सर्जन डा विजय कुमार से कहा कि कई अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में लापरवाही की सूचना मिली है। ऐसा अब नहीं हो इसका ख्याल रखें। वहीं एक्सपायर दवाइयां भी सही तरीके से नष्ट की जाए। इसके लिए सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को आदेश जारी करें। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। डीएम ने अस्पतालों में एंबुलेंस की व्यवस्था को...