भागलपुर, अगस्त 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोबाइल संचालकों को पूर्णिया पुलिस ने रक्षाबंधन गिफ्ट किया है। पुलिस ने मुस्कान योजना के तहत गुम हुए 36 मोबाइल को खोज कर उनके संचालकों को लौटाया है। अपने कार्यालय में एसपी स्वीटी सहरावत ने शुक्रवार को विभिन्न जगहों से आए लोगों को उनका मोबाइल वापस किया। बरामद मोबाइल की कुल कीमत करीब 6.50 लाख रूपये आंकी जा रही है। उन्होंने बतााया कि टेक्नीकल टीम के प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने मोबाइल बरामदगी में सराहनीय काम किया है। जिले में मोबाइल बरामदगी में तेजी लाने के लिए सभी अपर थानाध्यक्षों को सम्बन्धित थाना का नोडल बनाया गया है, जो टेक्नीकल टीम के प्रभारी के नेतृत्व में काम करेंगे। जिस थाने का बेहतर परफॉर्मेन्स रहेगा, उस थाना को सम्मानित किया जाएगा। एक सवाल में जबाव में उन्होने बताया क...