नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने 1984 सिख दंगों से जुड़े मामले में सोमवार को राउज एवेन्यू अदालत में बयान दर्ज कराए। अपनी गवाही के दौरान उन्होंने कहा कि मामले में मुख्य गवाह सुरेंद्र सिंह ने बार-बार धमकियां मिलने के बाद अपना बयान बदल लिया। जीके ने मामले में आरोपी जगदीश टाइटलर को लेकर यह खुलासा हुआ किया। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत ने सीबीआई अभियोजक अमित जिंदल के जरिये मंजीत सिंह का बयान दर्ज किया। जीके ने कहा कि सुरेंद्र ने उन्हें कई बार धमकी के बार में बताया था, जिसके बाद उन्होंने अलग-अलग बयान दिए थे। इसके बाद जीके ने सिंह को समुदाय के समर्थन का आश्वासन दिया और सच बोलने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने वर्तमान मामले में आरोपी...