प्रयागराज, मार्च 6 -- प्रयागराज, संवाददाता। दिशा छात्र संगठन की ओर से पांच दिनी 'मुक्ति के स्वर' अभियान के दूसरे दिन गुरुवार को इविवि के बरगद लॉन में प्रतिरोध के गीत और कविता पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंजलि, चंचल, निधि, सौम्या, बबिता और प्रियांशु ने क्रान्तिकारी गीत की प्रस्तुत किए। चन्द्र प्रकाश, प्रेमचंद, संजय, अविनाश ने कविता पाठ किया। अमन, प्रदीप, सुनीता, सौम्या, निधि, सुबरा, मुस्कान, बबिता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...