मधुबनी, अप्रैल 17 -- मधुबनी/झंझारपुर। हिटी। मिथिला के लिए 24 अप्रैल का दिन गौरव का दिन होगा। इस दिन विकास की गाथा लेकर दो महान विभूति झंझारपुर की धरती पर हमारे सामने आ रहे हैं। पंचायती राज दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इस दिवस पर देश में कहीं भी हो सकता था, मगर यह हमारा सौभाग्य है कि यह कार्यक्रम झंझारपुर में हो रहा है। उक्त बातें जदयू जिला संगठन प्रभारी डॉ रामप्रवेश पासवान ने बुधवार शाम प्रधानमंत्री सभा स्थल निरीक्षण के बाद कहीं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल ने कहा कि मछली पान मखान के लिए चर्चित हमारा मिथिला अतिथि को देवतुल्य मानता है। पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व में मिथिलांचल को जोड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को लाए थे। अब मिथिला सहित पूरे ब...