मधुबनी, फरवरी 7 -- मधुबनी,एक संवाददाता । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देशित एवं नेहरू युवा केंद्र मधुबनी द्वारा आयोजित अंतर जिला यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी श्री मनीष कुमार, शंभूनाथ ठाकुर, कुंदन सिंह ,ललित कुमार झा एवं आदित्य चौधरी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। अतिथियों का स्वागत पाग, दोपट्टा,पौधा देकर किया गया। जिला युवा अधिकारी श्री मनीष कुमार ने गया से आए सभी 27 प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान इंटरेक्टिव सेशंस,क्षेत्र भ्रमण, कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम आदि का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है। भारतीय संस्कृति...