पूर्णिया, नवम्बर 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधायक विजय खेमका ने पुल निगम के अधिकारी से किया गुलाबबाग कृषि उत्पादन बाजार समिति के निर्माण कार्यों की समीक्षा। उन्होंने मार्केट यार्ड में आधुनिक सुविधाओं से लैस निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया। विधायक कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण इकाई के अभियंताओं के साथ विधायक ने चल रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट ली। गुलाबबाग मार्केट यार्ड में रोड निर्माण, नाला निर्माण, नई दुकानें, टॉयलेट, वेंडिंग प्लेटफॉर्म, वर्कर कैंटीन, वर्कर रेस्ट शेड, मछली बाजार, मुख्य गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण यूनिटों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए विधायक ने कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया ...