कौशाम्बी, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को दोआबा में 'एक पेड़ मां के नाम की थीम पर अधिकारियों ने अपनी-अपनी मां के नाम पर पौधरोपण किया। देखरेख कर उनको फलदार व छायादार बनाने का संकल्प लिया। सर्वसमाज से पौधरोपण के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अगुवाई में कलक्ट्रेट में पौधरोपण किया गया। डीएम ने अपनी मां लक्ष्मी हुल्गी के नाम पर आम का पौधा रोपित किया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिक संतुलन के लिए हम सभी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका संरक्षण भी करना चाहिए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शालिनी प्रभाकर ने अपनी मां सावित्री प्रभाकर के नाम गोल्ड मोहर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने अपनी मां स्व. गोमती के नाम जामुन, प्रभागीय वनाधिकारी आरएस यादव ने अपनी मां के न...