प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। मिशन शक्ति 5.0 के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सेन्ट एंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला सम्मान समारोह हुआ। उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मंजूरानी चैहान ने अपने विद्यार्थी जीवन के कई संस्मरणों को साझा किया और छात्राओं से किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति का दृढ़ता से सामना करने का आह्वान किया। कहा कि महिला सशक्तीकरण से ही मजबूत और विकसित भारत का निर्माण होगा। न्यायमूर्ति ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रधानाचार्या, शिक्षिकाओं सहित 2025 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाली श्रेया सिंह और महक जायसवाल तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा बिखेरने वाली बेटियों सहित इंस्पायर अवार्ड, विज्ञान के क्षेत...