मधुबनी, जुलाई 30 -- जयनगर । आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में विभिन्न माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जूड़े महिला समूहों का कर्ज मुक्ति महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जो भाकपा-माले एवं ऐपवा के द्वारा प्रखंड सचिव भूषण सिंह के अध्यक्षता में हुयी। सम्मेलन में प्रखंड के विभिन्न गांवों से सैकड़ों समूहों के महिलाएं ने भाग लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्कीम वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सह भाकपा-माले के विधान परिषद सदस्य एमएलसी कॉ शशि यादव ने बिहार के महिला समूहों के समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्ज से दबे समूहों के महिलाएं बाल-बच्चो के साथ घर छोड़ कर भागने पर मजबूर है। और आत्महत्याएं भी कर रही है। तो दूसरी ओर माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों के द्वारा समूहों के महिलाएं के साथ मानसम्मान प...