पूर्णिया, जुलाई 30 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत मधुबनी तारा तरबन्ना स्थित काली मंदिर परिसर के सामुदायिक भवन में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महिला प्रवासी विस्तारक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश नेत्री मीना बनर्जी और अनुश्री पूनिया ने सभी महिलाओं को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता झा और नूतन देवी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रदेश नेत्रियों का अभिनंदन किया। विधायक विजय खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में देश, प्रदेश और पूर्णिया में महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अधिकांश योजनाएं महिलाओं के नाम से चलाई जा रही हैं। जिससे मातृशक्ति आत्मनिर्भर बन रही...