अल्मोड़ा, मई 27 -- उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद गंगा बिष्ट ने मंगलवार को उद्योग केंद्र में बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ही सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक की महिलाओं तक पहुंचाने के को कहा। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, महाप्रबंधक मीरा बोहरा, प्रबंधक शुभम तोमर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...