प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 16 -- कुंडा। कृषि विज्ञान केंद्र कालाकांकर ऐंठू में रविवार को महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्य ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण लेकर महिलाएं समूह बनाकर अपना रोजगार स्थापित कर सकती हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकती हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डॉ. स्वाति दीपक दुबे ने ऑवले से तैयार होने वाले उत्पादों की तकनीकि का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 50 महिलाएं शामिल हुईं। इस मौके पर डॉ. अवधेश कुमार सिंह, मनोज मिश्र,मनीष सिंह, नैन्शी वर्मा, काजल यादव, रीता पटेल, संयोगिता, रेखा देवी, भारती, अहिल्या, चन्द्रावती, तृप्ति सिंह आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...