नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में सेना उतारने की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र को राज्य में आर्टिकल 355 लगा देना चाहिए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना और सुरक्षाबलों को उतार देना चाहिए। अधिकारी ने कहा कि राज्य में ममता बनर्जी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हो रही है। शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान वाहनों में आग लगा दी और सड़क एवं रेल यातायात को बाधित कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा कि राज्य में लोगों की निजी संपत्तियां तोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रशासन को केंद्र से मदद मांगनी चा...