संभल, सितम्बर 22 -- एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा मंत्र के ऋषि सत्पुरुष बाबा फुलसन्दे वालों के द्वारा सोमवार को देवरा खेड़ा के आशीष गार्डन में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, क्योंकि वह गुस्से में बहुत कुछ अनर्थ कर डालता है। सत्संग के प्रथम दिन उन्होंने कहा कि चित्त सदा चंचल है। इसमें बहुत से विकार आते रहते हैं, ज्ञान क्षण भर को ठहरता है, इसमें ज्ञान ज्योति को रोक कर रखना कठिन है। जिसका मन अस्थिर है, जो धर्म आचरण को नहीं जानता, जिसकी श्रद्धा अस्थिर है उसकी बुद्धि भी पूर्ण नहीं हो सकती ना उसे सुख प्राप्त हो सकता है। अंत में उन्होंने कहा मेरे राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक आत्मा से तपस्वी और शरीर से एक मजबूत सैनिक बने। जो अपने धर्म की, अपने राष्ट्र की सेवा व रक्षा कर कर सकें। सत्संग ...