मधुबनी, फरवरी 12 -- हरलाखी। बोरहर पंचायत के जिरौल गांव में मदरसा इस्लाहुल बनात और मदरसा महमुदुल उलूम में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सुधांशु शेखर को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सह मदरसा सचिव अकील अहमद,नसीमा खातून, मौलाना फहीमुद्दीन, अब्दुल सत्तार, अरशद अली, मो अख्तर आदि ने मिथिला पेंटिंग से विधायक को सम्मानित किया। वहीं खिरहर गांव में मदरसा अमिनिया इस्लामिया में एचएम मो मुस्तफा, रहमत हुसैन, मो अमीरुल हक, मो अजीज आलम आदि ने विधायक को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में कई कार्य किये हैं। विधायक कोष से मदरसा के विकास कार्य को लेकर पहल की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...