हल्द्वानी, जनवरी 25 -- 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्वींस पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्वींस पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां पर डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित मोहन रयाल ने प्री एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में कराई गई पेंटिंग, क्विज, डिबेट प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रयाल ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी है। हम अवश्य मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना कर्तव्य निभाएं। हमारे देश के लोकतंत्र में पूरे विश्व का भरोसा है। सभी मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। उप जिला निर्वाचन अधिक...