अलीगढ़, नवम्बर 8 -- अलीगढ़ । एएमयू के अरबी विभाग में "मकालात-ए-शिरवानी" पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवाब सद्रयार जंग मौलाना मो. हबीबुर रहमान खान शेरवानी की जीवन एवं सेवाओं पर लिखे गए शोधात्मक लेखों का संकलन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने नवाब सद्रयार जंग के शैक्षिक एवं विद्वतापूर्ण योगदान को याद किया और उनकी बौद्धिक विरासत को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. हकीम सैयद जिल्लुर रहमान ने कहा कि यह पुस्तक एक महान विद्वान को समर्पित श्रद्धांजलि है। प्रो. मोहम्मद कुतुबुद्दीन ने नवाब सद्रयार जंग की अरबी अध्ययन को बढ़ावा देने में भूमिका पर प्रकाश डाला। मौलाना अबू सहबान नदवी ने शिरवानी परिवार की दीर्घकालीन अकादमिक सेवाओं को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अल-मजमा अल-इल्मी अल-अरबी अल-हिंदी पत्रिका ...