पटना, नवम्बर 28 -- पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और मेधा लर्निंग फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को एएन कॉलेज में 'मंथन-रोजगार संवाद' विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एनईपी इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर, बिहार की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न उद्योगों के नियोक्ता एवं अनेक महाविद्यालयों के एनइपी कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. अबू बकर ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम उद्योग क्षेत्र और शिक्षा जगत की वर्तमान आवश्यकताओं को समझने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव दिलाने और पाठ्यक्रम आधारित इंटर्नशिप उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा संस्थानों एवं उद्योगों के बीच घनिष्...