मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। रतनपुरा गांव स्थित एक सभागार में सोमवार को राजद की आर से सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो. उमेर ने की। पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक कुमार मेहता ने कहा कि मंत्रियों की बात अफसर नहीं सुनता है। अफसरशाही चरम पर है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नंदकुमार राय व प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ ने अतिथियों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पूर्व एमएलसी गणेश भारती, मो. कमरान, सिपाही, ई राकेश कुमार, कुमार राघवेंद्र राघव, अभिमन्यु पांडेय, अभय कुमार शाही, अजय कुमार पासवान, सुनील राय, भुवनेश्वर राय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...