वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। विशाल भारत संस्थान की ओर से बुधवार को लमही में 'भारत-रूस मैत्री मार्च' निकाला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के पोस्टर के साथ निकला मार्च सुभाष भवन से मुंशी प्रेमचंद स्मृति द्वार तक गया। इस दौरान 'भारत-रूस सम्बन्ध जिंदाबाद', 'भारत रूस की दोस्ती, दुनिया के लिए जरूरी' जैसे नारे लगाए गए। पुतिन की तस्वीर की आरती उतारी, ढोल-नगाड़े बजाए। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव गुरुजी ने कहा कि भारत और रूस स्वाभाविक मित्र हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी, डॉ. नजमा परवीन, नाजनीन अंसारी,सत्यम राय, ओम प्रकाश पटेल, सूरज राजभर, अनीश, चंदन, गुलाब चन्द, रमता, शिमला, ज्योति, मैना देवी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्त...